पंजाब सरकार हिन्दू विरोधी : पंजाब उपप्रधान बब्बर
पंजाब( ब्यूरो चीफ)शिवसेना पंजाब परिवार ने दिया पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम ।शिवसेना नेता हनी महाजन के ऊपर गोलियां चलाने वाले को यदि 10 दिन में नहीं पकड़ा तो पूरे पंजाब के शिवसेनिक सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जाएंगे।पंजाब पुलिस शिवसेना नेताओं और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा ले यदि पंजाब में कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेवार पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार होगी। पंजाब सरकार ने हिंदू नेताओं की सिक्योरिटी वापस ले खालिस्तानीओ से हिंदू नेताओं को मरवाने के टारगेट दिए हुए हैं पंजाब सरकार ने कांग्रेसी वर्करों को खुश करने के लिए सिक्योरिटीज दी हुई है । शिव सेना पंजाब सरकार से पूछना चाहती है क्या कांग्रेसी वर्करों को हिंदू नेताओं से ज्यादा खतरा है पंजाब पुलिस की सीआईडी कहां पर सोई हुई है जो डीजीपी को पंजाब का माहौल नहीं बताती । परवीन शर्मा समाना को भी एक खालिस्तानी कुत्ता 9mm की गोलियां दिखाकर धमकी दे रहा है यदि इस खालिस्तानी को नहीं पकड़ा तो नफा नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पंजाब( ब्यूरो चीफ)शिवसेना पंजाब परिवार ने दिया पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम ।शिवसेना नेता हनी महाजन के ऊपर गोलियां चलाने वाले को यदि 10 दिन में नहीं पकड़ा तो पूरे पंजाब के शिवसेनिक सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जाएंगे।पंजाब पुलिस शिवसेना नेताओं और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा ले यदि पंजाब में कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेवार पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार होगी। पंजाब सरकार ने हिंदू नेताओं की सिक्योरिटी वापस ले खालिस्तानीओ से हिंदू नेताओं को मरवाने के टारगेट दिए हुए हैं पंजाब सरकार ने कांग्रेसी वर्करों को खुश करने के लिए सिक्योरिटीज दी हुई है । शिव सेना पंजाब सरकार से पूछना चाहती है क्या कांग्रेसी वर्करों को हिंदू नेताओं से ज्यादा खतरा है पंजाब पुलिस की सीआईडी कहां पर सोई हुई है जो डीजीपी को पंजाब का माहौल नहीं बताती । परवीन शर्मा समाना को भी एक खालिस्तानी कुत्ता 9mm की गोलियां दिखाकर धमकी दे रहा है यदि इस खालिस्तानी को नहीं पकड़ा तो नफा नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment